Hindi Jokes of the day

" .... शराब का
अधिक सेवन
सेहत के लिये हानिकारक है... "

ये बात बोत्तल पर ठीक थी।

पर

पव्वे पे
लिखने की क्या ज़रूरत थी...

🤔🤔🤔🤔🤔🤔
_________________________________


डिसकवरी बेयर ग्रिल्स-आइये मोदी जी मैं
आपको शिकार करना  सिखाता हूँ।
.
मोदी जी - शायद तूने अभी मेरे बारे में
ठीक से पढ़ा नही है !
😂 😝 😜 😂
_________________________________

आज न्यूज पेपर में एक खबर पढ़ी



"शराब पीकर आने के कारण बाप ने बेटे को धो डाला..."



तब से समझ ही नही पा रहा कि शराब पीकर कौन आया...?🤔


हिंदी और व्याकरण के जानकार इसका उत्तर बताएं

😂 😝 😇 🤓 😂
_________________________________________________
बाहर मच्छर काट रहे थे🙄
तो मै अन्दर जाके सो गया



अन्दर मकोडे ने काट लिया😎
प्रकृती का मेरे प्रती इतना प्रेम देख
मेरी आँखे भर आई
😂😝😝😜😜😂

_________________________________________________


Interviewer​  -  ​चरित्र प्रमाणपत्र​ ??

​Candidate  - Sir लाना भूल गया​..

​Interviewer​ - अच्छा कोई बात नही
लाओ अपने ​मोबाइल​ की ​गैलरी​ खोलकर दिखाओ
😂😜🤪😆😝😂
_________________________________________________


मारवाड़ी के घर एक बार सिंधी गया।

मारवाड़ी - चाय में शक्कर कितनी लेगा भाया

सिंधी - होटल में 3 चम्मच
          दूसरे के घर में 2 चम्मच
          दोस्त के घर में 1 चम्मच और
          अपने घर में फीकी।

मारवाड़ी - ईतना हिसाब मत गिन भाया इसे
अपना ही घर समझ.....।
😂😝😆😀😂
_________________________________________________


यमराज औरत को लेने पहुंचे तो
औरत बोली: बस दो मिनट...!

      यमराज: दो मिनट में क्या कर लोगी...?

        औरत: Whatsapp में Status डालना है...
                  Travelling To Yamlok...!
          😂😝😝😜😜😂
_________________________________________________

घर में सामान रखने की बहुत सारी
जगहें होती हैं लेकिन...

"मेरे सिर पर रख दे"

मम्मियों की फेवरेट जगह होती है...
😂😝😝😜😜😂
_________________________________________________


बीवी पति के साथ मंदिर गयी
... और मन्नत का धागा बांधके मन्नत मांगी,
फिर हड़बड़ाई और धागा खोल दिया

पति-  क्या हुआ, धागा क्यों खोला ?

पत्नी- मैंने मन्नत मांगी थी कि,आपकी ज़िंदगी
की तमाम मुश्किल दूर हो जाएं

... फिर अचानक खयाल आया,
कहीं मैं ही न निपट जाऊं

😂😝😀😀😜😂
_________________________________________________


मास्टरजी: महान वही है
जो हर वक्त दूसरों की मदद करे!.......
.
.
.
.पप्पू: पर सर, परीक्षा के वक्त ना आप खुद
महान बनते है, और ना हमें बनने देते है
 😂😝😝😜😜😂
_________________________________________________

पांच लड़को को एक बाइक पर देखकर
ट्रैफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया ।
,,
एक लड़का चलती बाइक से
बोला : "पागल हो गया हे क्या ?.....
तू कहाँ बैठेगा । "
😈😝😝😜😜😂
_________________________________________________

बेटा, ये आँखे मींच कर कैसे पढ़ रहें हो..



पापा, हट जाओ.. मैं अंधाधुंध पढ़ाई कर रहा हूँ....
😂😝😝😜😜😂
_________________________________________________


ये वक्त की नजाकत
और बदलते दौर की मजबूरी है...

लड़के को पराठे 🍪

और लड़की को कराटे 👊  सिखाना
बहुत जरूरी है
😂😜😜😀😝😝😂
_________________________________________________


मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है..

बीवी को लगता है...

माँ सिखा रही है…
और माँ को लगता है
बीवी सिखा रही है...
😂😁😁😁😁😂
_________________________________________________


एक दिन पप्पू का पेट खराब था, उसी दिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे डिनर पर बुलाया।

पप्पू के साथ गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार डाइनिंग टेबल पर बैठ गया।

गर्लफ्रेंड के पिता ने पप्पू से कहा – ” शुरू करो बेटा !”

अचानक पप्पू के पेट में गुड-गुड़ शुरू हो गई और फिर -

“poooooon…” की आवाज़ आई।

सभी लोगों ने पप्पू की तरफ देखा फिर पप्पू की कुर्सी के बगल में बैठे अपने टॉमी की तरफ देखा।

गर्लफ्रेंड के पिता – “टॉमी, ये सब क्या है ? चलो हटो वहां से !”

कुत्ता वहीं बैठा रहा,....

पप्पू खुश हुआ की चलो किसी को पता नहीं चला और आरोप कुत्ते पर लगा।

दो मिनट बाद फिर – “poooooon ….”

गर्लफ्रेंड के पिता गुस्से से कुत्ते से बोले – “टॉमी, चल भाग वहां से …..”

पप्पू फिर मन ही मन खुश हुआ… परन्तु पप्पू का पेट आज कुछ ज्यादा ही खराब था......

दो मिनट बाद तो फिर – “poooon
….poooon…poooon…”

अब गर्लफ्रेंड के पिता का गुस्सा फट
पड़ा –

“टॉमी हरामखोर !!! गया नहीं तू अभी तक !! जब वो तेरे ऊपर हग देगा, तभी हटेगा क्या वहां से

  😳😂😂😅😅😝😝

_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_












Previous
Vivo s1

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng